संचार क्रांति – सिद्धार्थ नगर,बांसी। संस्कार मित्र मण्डली (पंजीकृत), बांसी की एक महत्वपूर्ण बैठक 03 जुलाई 2025 को संस्था कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में इस वर्ष भी पारंपरिक कांवड़ यात्रा एवं विशाल भंडारे के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक श्री अरविंद गुप्ता ने की। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सूरज अग्रहरि, उपाध्यक्ष श्री गोविंद गुप्ता, महामंत्री श्री गोलू चौधरी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संयोजक श्री आकाश अग्रहरि, श्री त्रिभुवन सैनी, श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री विशाल सोनी, श्री विपुल, श्री लवकुश अग्रहरि, श्री रवि सैनी, श्री सुनील श्रीवास्तव समेत अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 14 जुलाई 2025 (सोमवार) को भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की शुरुआत सुरसा हनुमान मंदिर, बांसी से होगी। श्रद्धालु राप्ती नदी के तट से गंगाजल लेकर नगर भ्रमण करेंगे और विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे।
यात्रा का मार्ग इस प्रकार रहेगा:
सुरसा हनुमान मंदिर → राप्ती नदी जल भराव स्थल → मंगल बाजार → टेकधर मंदिर → बाबा मंदिर → माधव पार्क मार्ग (समापन) → राधा कृष्ण मंदिर → माघ मेला शिवालय → श्याम नगर शिवालय → कोतवाली परिसर शिव मंदिर → बउरहवा रोडवेज शिव मंदिर (जलाभिषेक) → सुरसा हनुमान मंदिर।
इसके अलावा सावन माह के अंतिम सोमवार, 04 अगस्त 2025 को सुरसा हनुमान मंदिर, पटेल नगर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इसमें हजारों श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है।
संस्कार मित्र मण्डली ने आमजन, श्रद्धालुओं और प्रशासन से अपील की है कि वे आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग और सहभागिता करें।

