परिवार का अकेला सहारा था मृतक मनोज
4 वर्ष पूर्व पिता की हो चुकी है मौत मां है आंख से अंधी
संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर,गोल्हौरा: घटना शनिवार की सुबह की है थाना क्षेत्र के सोनफेरवा बुजुर्ग निवासी 21 वर्षीय मनोज पुत्र राजू जो अपने घर के नल पर लगे मोटर पंप में कोई खराबी आने के वजह से बनवाने के लिए उसे खोलने के लिए का रहा था वह मोटर को खोलने के लिए जैसे ही मोटर को पकड़ा तुरंत करंट की चपेट में आ गया घर पर मा थी जिसे आंखों से दिखाई नहीं देता है इसलिए उसे इस घटना का तनिक भी आभास भी नहीं हो पाया और जिससे वह करंट के चपेट में अधिक समय तक पड़ा रहा जब लाइट अपने आप चली गई तो उसका 15 वर्षीय छोटा भाई जब घर के अंदर गया तो देखा कि वह मरणासन्न अवस्था में पड़ा है इसकी सूचना उसने तुरंत आस पास के लोगों को दी जब सब इकट्ठे हुए इलाज हेतु 50शैय्या युक्त चिकित्सालय बांसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजन उसे घर ले आए और इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया
बताया जा रहा है कि मृतक दो भाई व एक बहन थे बहन की शादी हो चुकी है तथा मृतक मनोज की भी शादी तय हो गई थी, व दूसरा भाई 15 वर्ष का है ,मृतक मनोज के ऊपर परिवार की सारी जिम्मेदारी थी जो घर के बाहर पान गुटखा की दुकान चलाता था, उसी से घर का पूरा भरण पोषण होता था,अब पूरा परिवार बेसहारा हो गया है
उक्त मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली है इत्तेफाकिया मामला दर्ज किया गया है शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी