सिद्धार्थनगर। अयोध्या हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर की गई विवादित टिप्पणी से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भड़क उठे। बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर पुजारी राजू दास का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
पुजारी के बयान से पीडीए समाज आहत
पूर्व विधायक विजय पासवान ने कहा, “मुलायम सिंह यादव पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के भगवान हैं। पुजारी के बयान से पीडीए समाज के लोग आहत हुए हैं। यह बयान न केवल नेताजी का, बल्कि पूरे समाज का अपमान है।”
पूर्व प्रमुख उग्रसेन सिंह ने कहा, “पुजारी राजू दास ने नेताजी के खिलाफ बयान देकर देश के एक राष्ट्रीय नेता का अपमान किया है। उनकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।”
गिरफ्तारी तक चुप नहीं बैठेंगे सपाई
बांसी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मोनू दूबे ने चेतावनी देते हुए कहा, “जब तक पुजारी की गिरफ्तारी नहीं होगी, सपाई चुप नहीं बैठेंगे। मुलायम सिंह यादव का सम्मान न केवल समाजवादी पार्टी, बल्कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी करते हैं।”
विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे ये नेता
प्रदर्शन के दौरान सयुस जिलाध्यक्ष राम सेवक लोधी, मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, चंद्रभान पहलवान, चंद्रहास यादव, बेचई यादव, राम फेर यादव, रिंधू पासवान, और चंद्रजीत यादव समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपाइयों की मांग
सपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पुजारी राजू दास के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो और उन्हें गिरफ्तार किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे बयान देने की कोई हिम्मत न कर सके।