नगरपालिका के जनियाजोत में बने स्थाई गौशाला का मामला
संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर गौशालाओं पर डाक्टर सेलेकर नगरपालिका एवं आला अधिकारियों को भी देखभाल के लिए निर्देश दिया है और करोड़ों रुपये की वजट खर्च कर रही है। परन्तु जिले के स्थाई नगरपालिका बांसी के कान्हा गौशाला मे जिम्मेदारों की
लापरवाही से आये दिन गोवंश मर रहे हैं। गोशाला का दृश्य इन दिनों बद से भी बत्तर हो गया है। सूत्रों की माने तो कागजों में कान्हा गौशाला में 220 गोवंश है मगर मौके पर लगभग 180 गोवंश है। मिली जानकारी के अनुसार जिम्मेदारों की लापरवाही से लगभग 4 से 5 गोवंशीय पशु मर रहे हैं। वेजुवान जानवर जिन्हें गौ माता माना जाता है
और हमारे हिन्दू धर्म में इनकी पूजा भी की जाती है। वही बिना रखरखाव एवं देख भाल के इस गौशाला में आये दिन गोवंश मरने की सूचना है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गो संरक्षण को लेकर जारी आदेशों को भी जिम्मेदार दरकिनार कर ही रहे जबकि जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर ने सभी जिले के स्थाई व अस्थाई गौशालाओं के जिम्मेदारों को सख्त निर्देश भी दिया है कि गौशाला मे गोवंशीय पशुओं के लिए सभी समुचित व्यवस्था की जाय। परन्तु नगरपालिका में बने स्थाई कान्हा गौशाला में जिम्मेदारों की लापरवाही
से गोवंश मरने का विडियो हो रहा है वायरल । कल का बताया जा रहा है वायरल विडियो।