Wednesday, March 19, 2025
Google search engine
Homeअध्यात्मशिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेला का हुआ आयोजन

शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेला का हुआ आयोजन




संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर
जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं आई0टी0आई0 सिद्धार्थनगर के संयुक्त तत्वावधान में शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़़ में बुधवार को एक दिवसीय रोजगार मेला प्राचार्य प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि विधायक शोहरतगढ़़ विधायक विनय वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल रहें। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की आठ कम्पनियां डिक्सन कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड-75 पद, टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड-500 पद, धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड-200 पद, उत्कर्ष बैंक प्राइवेट लिमिटेड-100 पद, फ्लिपकार्ट प्राइवेट लिमिटेड-50 पद, कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड-200 पद, आईफोन मैन्युफैक्चरिंग-100 पद एवं एल0आई0सी0-60 पदों के साथ आयी थीं। रोजगार मेला कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पुष्पार्चन, पूजन एवं वन्दन के साथ शुरू हुआ। रोजगार मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि रोजगार मेला एक ऐसा आयोजन है, जिसमें विभिन्न कम्पनियां और संगठन नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिभाग करते हैं। यह बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे खोलने का एक प्रभावी माध्यम है। अलग-अलग क्षेत्रों और उद्योगों के लिए एक ही स्थान पर नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि यह शोहरतगढ़ के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है कि वे इस रोजगार मेला के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों में साक्षात्कार देते हुए रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि युवाओं को अपनी असफलता से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि और कड़ी मेहनत करनी चाहिए। जिससे उन्हें रोजगार मिलने में आसानी होगी। प्राचार्य प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षित युवाओं को करियर की सही दिशा चुनने में सहायक होता है। रोजगार मेला समाज और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इसमें कम्पनियां अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रतिभाशाली उम्मीदवारों का चयन करती हैं। रोजगार मेले से रोजगार के अवसर बढ़ाने और बेरोजगारी को कम करने में मदद मिलती है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे रोजगार के अवसर प्रदान करना प्रशंसनीय है। मेले में लगभग 508 अभ्यर्थी/अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें लगभग 266 को नियुक्ति पत्र दिया गया। टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निखिल चौबे, ओमकार त्रिपाठी, दुर्गेश यादव, सर्वेश यादव आदि, धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खुशबू चौधरी, हिना परवीन, विनीता कुमारी, वन्दना वरुण, मौसमी, नैंसी यादव, प्रियंका यादव, रुक्मणी, ममता, रोशनी, आफरीन सिद्दीकी आदि, उत्कर्ष बैंक द्वारा महिमा चौधरी, सुशील चौधरी, रोशनी मौर्य, रश्मि मौर्य, बबीता चौधरी, निशा, अमीषा चौधरी आदि व फ्लिपकार्ट द्वारा मधु, जयन्ती, बबीता, नीतू शर्मा, रागिनी, ममता, प्रियंका, संजना, जाह्नवी, आराधना शर्मा, सिब्बू मौर्य, रोशनी, रवि कुमार, अंकित कुमार, दीक्षा शुक्ला, सोनी, सुनीता यादव आदि एवं एल0आई0सी0 द्वारा माधुरी पाण्डे आदि युवाओं को नियुक्ति पत्र मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज से स्नातकोत्तर की छात्रा रोशनी एवं सरला तथा शिवपति महाविद्यालय से शोध छात्र विशाल कुमार जायसवाल एवं विवेक कुमार शुक्ला को टेबलेट विधायक के द्वारा वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ0 ए0के0 सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सत्यदेव दूबे आईटीआई नौगढ़, कौशल विकास मिशन के एम0आई0एस0 मैनेजर सन्तोष कुमार मिश्र, जिला सेवायोजन कार्यालय के स्टाफ, आईटीआई कौशल विकास मिशन के स्टाफ एवं महाविद्यालय के शिक्षक मीडिया प्रभारी डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह, मुख्य नियन्ता मेजर मुकेश कुमार, डॉ0 अमित सिंह, डॉ0 विनोद कुमार, डॉ0 राम किशोर सिंह, डॉ0 सत्यनारायण दास, इन्द्रदेव वर्मा, राजू प्रजापति, डॉ0 प्रवीण कुमार, डॉ0 शशि शेखर,जयराम, रमेश, डॉ0 अजय कुमार, शिष्टपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!