Saturday, March 15, 2025
Google search engine
Homeलोकलपराक्रम दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पराक्रम दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रतियोगिता के लिए पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय को बनाया गया था नोडल सेंटर

संचार क्रांति सिद्धार्थनगर। गुरुवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया।
विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार शुक्ल ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशन के क्रम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए इस विद्यालय को नोडल सेंटर के रूप में चयनित किया गया था। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 9 से 12 तक के 100 विद्यार्थी प्रतिभाग किए। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर चयनित विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अश्वनी कुमार राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान आराध्य द्विवेदी कक्षा 10 श्री रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर, अदिति श्रीवास्तवा कक्षा 9 पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय, क्रिमसन गुप्ता जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी, राजकीय इंटर कालेज नौगढ़, राजकीय बालिका इंटर कालेज नौगढ़, पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर, जवाहर इंटर कालेज, सिंहेश्वरी इंटर कालेज, रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर, सरला इंटरनेशनल स्कूल तथा सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल सिद्धार्थनगर के विद्यार्थी प्रतिभाग किए। कार्यक्रम के आयोजन में राधा बल्लभ मिश्र, श्रीमती यामिनी शर्मा व राम ललित ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!