Friday, March 14, 2025
Google search engine
Homeब्रेकिंग न्यूज़पेंशन, जीपीएफ, ग्रेच्युटी व सामूहिक जीवन बीमा का भुगतान सुनिश्चित हो-संजय द्विवेदी

पेंशन, जीपीएफ, ग्रेच्युटी व सामूहिक जीवन बीमा का भुगतान सुनिश्चित हो-संजय द्विवेदी



वरिष्ठता निर्धारण किये बिना शिक्षकों की पदोन्नति कदापि ना किया जाय-महेश राम

संचार क्रांति – संतकबीरनगर। माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ से मिला और आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि वरिष्ठता  निर्धारण किये बिना शिक्षकों की पदोन्नति कदापि ना किया जाय।समस्त सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की वरिष्ठता सूची 31 मार्च 2025 के पूर्व जारी किया जाय।
           श्री द्विवेदी ने बताया कि पिछले कई महीनों से शिक्षक- कर्मचारियों के वेतन से एनपीएस अंशदान की कटौती करने के बाद भी प्रान एकाउन्ट अपडेट नहीं है, जिस पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। वर्तमान समय में कर्मचारी+राजयांश दोनों का बजट उपलब्ध होने के वावजूद भी प्रान एकाउन्ट अपडेट नहीं है।31मार्च 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाचार्यो, शिक्षकों के पेंशन, जीपीएफ, ग्रेच्युटी व सामूहिक जीवन बीमा की पत्रावली विद्यालयों से मंगाकर समय उप शिक्षा निदेशक के कार्यालय में भेजा जाय।
                 जिलाध्यक्ष महेश राम ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों के नोशनल इंक्रिमेंट की पत्रावाली की समीक्षा कर उप शिक्षा निदेशक को भेजा जाय। प्रोजेक्ट अलंकार की लंबित पत्रावली का निस्तारण कर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को प्रेषित जाय। बोर्ड परीक्षा में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाते समय शिक्षकों की दूरी संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखा जाय।
                 जिला मंत्री गिरजानंद यादव ने कहा कि अपार आईटी के निमार्ण में विद्यालय स्तर पर आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाय। त्रुटिपूर्ण आधार को ठीक कराने के लिए जनपद के सभी विद्यालयों में कैम्प लगाया जाय। मण्डलीय, जनपदीय व क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के आयोजन पर खर्च धनराशि का भुगतान समता के आधार पर किया जाय।
                 दौरान मोहिबुल्लाह खान, रमेश पांडेय, तारकेश्वर सिंह, विजय यादव, जयप्रकाश, महेश्वर सिंह, विंध्याचल सिंह, राहुल कुमार, अरशद जलाल, अफजल खान, अभय शंकर शुक्ला, अभिषेक तिवारी सहित आने के लिए मौजूद रहे।
               

संतकबीरनगर। जिला विद्यालय शिक्षक हरिश्चंद्र राम ने कहा की शिक्षक समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो रहा है। पेंशन, जीपीएफ, नोशनल पेंशन की पत्रावली कार्यालय मंगाई गई है। परीक्षण करके तत्काल निस्तारण किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थाओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!