संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएमश्री विद्यालयों के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को स्कूलों का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने स्कूलों में बच्चों के नामांकन में वृद्धि लाने के लिए विशेष अभियान चलाने, ड्रेस-जूता-मोजा आदि की डीबीटी समय पर अभिभावकों के खाते में भेजने, बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने और जर्जर भवनों को शीघ्र ध्वस्त कराने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि इंडीकेटर्स के अनुसार स्कूलों की बुनियादी सुविधाएं पूरी की जाएं और बच्चों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से उपलब्ध हो। बैठक में शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
