Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीय न्यूज़राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने दिलाई शपथ, निर्भीक होकर मतदान करने...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने दिलाई शपथ, निर्भीक होकर मतदान करने का किया आह्वान

संचार क्रांति: सिद्धार्थनगर – राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

शपथ में सभी ने संकल्प लिया कि वे लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष, और शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा को अक्षुण्ण रखेंगे। साथ ही, धर्म, जाति, भाषा या किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है, और हर मतदाता को बिना किसी दबाव और भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को पहचान-पत्र भी वितरित किए और उन्हें लोकतंत्र की ताकत का महत्व समझाया।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, उपजिलाधिकारी न्यायिक नौगढ़ प्रियंका चौधरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह सहित कई कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर सभी ने लोकतंत्र को मजबूत करने और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में सहयोग का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!