संचार क्रांति- बाँसी, सिद्धार्थनगर: अभियान के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 संतोष कुमार सिंह ने छात्र/छात्राओं से कहा आप सभी अपने घरों व घर के आस-पड़ोस के लोग जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है जिनका नाम मतदाता सूची में नाम बढ़वायें, जिससे मत प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो। एन0सी0सी0 अधिकारी डाॅ0 राजेश कुमार यादव ने कहा कि मतदान से हमारा अधिकार है जो की हमारा अधिकार है। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 सुनीता त्रिपाठी ने अपनी बात ‘‘पहले मतदान फिर जलपान’’ से शुरू किया और कहा कि मतदान आप सभी का अधिकार है। डाॅ0 देवराज सिंह ने कहा मतदान हम सभी का अधिकार है जिसका प्रयोग करके हम सभी स्वच्छ और सुदृढ़ सरकार स्थापित कर सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन0सी0सी0 के कैड्ेस द्वारा मतदाता जागरूकता का शपथ भी लिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाॅ0 देवेन्द्र प्रसाद, डाॅ0 मनोज कुमार सोनकर, डाॅ0 अखिलेश कुमार उपाध्याय, डाॅ0 प्रवेश कुमार दूबे राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन0सी0सी0 के कैड्ेस उपस्थित रहे।