संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से होली मिलन कार्यक्रम को लेकर नगर कार्यकारिणी की बैठक सोमवार रात संघ कार्यालय लक्ष्मण सदन में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 मार्च को विद्या मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे से रंगोत्सव पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
संघ के जिला प्रचारक विशाल ने कहा कि होली सनातन धर्म मानने वालों का प्रमुख पर्व है, जो आपसी भेदभाव भूलकर भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह होली रंगविहीन होगी और इसे फूलों की पंखुड़ियों, प्राकृतिक रंग व गुलाल के साथ मनाया जाएगा।
संघ ने सभी लोगों से होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। साथ ही, परिवार और समाज के लोगों को भी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
इस दौरान मुरलीधर अग्रहरि, मोहित, मनोज कुमार, अभय त्रिपाठी, नंदलाल रस्तोगी, सौरभ, धनंजय, अविनाश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।