नालियां जाम बिमारिया फैलने की आंशका जिम्मेदार बने अनजान।
संचार क्रांति – सिद्धार्थ नगर संवाददाता। बांसी विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाजरगठिया के अतरमू नानकार में सफाई कर्मचारी के नहीं आने से गांव में हालात बदतर हो गए। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई दिनों से गांव में सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा है। जिसके कारण नालियां पटी पड़ी हैं और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस समस्या को लेकर ग्रामवासी माधव मिश्रा ने 28 जुलाई 2025 को सहायक विकास अधिकारी बांसी को एक शिकायत पत्र दर्ज कराया था। शिकायत में माधव मिश्रा के घर के पास नाली पूरा भठा हुआ है।जिसका पानी निकल कर सड़क बहता है और सड़क तालाब मे तब्दील हो गया है। नालियों की सफाई न होने का उल्लेख किया गया था। इस शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय ब्लाक में तैनात सहायक विकास खण्ड अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता माधव मिश्रा का कहना है कि एडीओ पंचायत अपनी मनमानी तरीके से सफाई कर्मी का गांव से तबादला करवा देते हैं । जिससे सफाई कर्मी का मनोबल और बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने बताया की तुलसी राम नामक सफाई कर्मचारी गांव मे नियुक्त है वह महीने में 1-2 बार आता है आदमी लगवा कर काम करवाता है उसके बाद गायब हो जाता है। ग्रामीणों ने कहा ब्लाक के जिम्मेदारो के बल पर सफाई कर्मी कहता काम नहीं करुंगा ज्यादा समस्या हुआ तो तबदला करवा लूंगा। आखिर किसके सह पर करता है मनमानी सफाई कर्मचारी अतरमू नानकार।