संचार क्रांति सिद्धार्थनगर:
शनिवार को सिद्धार्थनगर मुख्यालय स्थित एक मैरिज हॉल में निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल रहे। उन्होंने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित करते हुए कहा कि यह ठंड का मौसम गरीबों और जरूरतमंदों के लिए कठिन होता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हमेशा लोगों के सुख-दुख में उनके साथ रहेंगे।
सांसद ने कहा, “आपका सांसद इस कड़ाके की ठंड में आपके लिए कंबल लेकर आया है ताकि ठंड से राहत मिल सके। हमारी सरकार गरीबों की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है। योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और योगी सरकार की भव्य आयोजन के लिए सराहना हो रही है।
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य, प्रदेश कार्य समिति सदस्य साधना चौधरी, रोजगार सेवक के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।