Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeसंचार क्रांतिसवर्ण आर्मी उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक : जिलाध्यक्ष विनोद कुमार...

सवर्ण आर्मी उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक : जिलाध्यक्ष विनोद कुमार दूबे

सिद्धार्थनगर (संचारक्रान्ति संवाददाता)। सवर्ण आर्मी कोई राजनीतिक मंच नहीं है। यह संगठन समाज के सहयोग व सवर्ण समाज पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक है। संगठन की मजबूती अधिक से अधिक सदस्यों के जुड़ाव पर निर्भर है।
उक्त बातें सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार दूबे ने कहा। वे रविवार की बांसी तहसील व ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मेंचुका स्थित जय मां सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक को बतौर विशिष्ट अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश अवस्थी ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता ब्लाक महासचिव दद्दू सिंह ने तथा संचालन परमात्मा प्रसाद द्विवेदी ने किया। उक्त दौरान बांसी ब्लाक के तीन पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। जिसमें संजय सोलंकी, ज्ञानेंद्र द्विवेदी व दद्दू सिंह शामिल रहे। बैठक को जिला संरक्षक जयंत पांडेय, उपाध्यक्ष अभिनव पांडेय व दुर्गेश पांडेय, महासचिव शैलेन्द्र पांडेय, जिला सचिव विजय मिश्र, महामंत्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी, सदस्य सन्तोष पांडेय, बांसी ब्लाक अध्यक्ष रामप्रकाश मिश्र, महामंत्री संजय सोलंकी, मीडिया प्रभारी श्याम मिश्र, बढ़नी ब्लाक अध्यक्ष चतुर्भुजी पाठक आदि ने भी सम्बोधित किया। उक्त अवसर पर स्थानीय लोगों में भास्कर त्रिपाठी, सच्चिदानंद मिश्रा, बालाजी त्रिपाठी, रामफल दूबे, आकाश द्विवेदी, भोला सिंह, साधु जायसवाल, हरीराम दूबे, बदरी दूबे आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!