संचार क्रांति: सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़: बुधवार सुबह शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के खुनुवा बाईपास मार्ग पर महादेवा चौराहे पर दो स्कूल बसें आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद एक बस अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई। गनीमत यह रही कि बस में सवार आधा दर्जन बच्चे और दोनों बसों के ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित हैं।
घटना का विवरण
सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल की बस रमवापुर नानकार से बच्चों को लेकर सेमरा गांव जा रही थी। महादेवा चौराहे पर, शोहरतगढ़ से खुनुवा की ओर जा रही स्कॉलर्स स्कूल की खाली बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक बस विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे पोल और तार टूटकर सड़क पर गिर गए।
ग्राम प्रधान राम मिलन चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए परसिया विद्युत सब-स्टेशन पर संपर्क किया और बिजली की आपूर्ति बंद करवाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोग और पुलिस की सक्रियता
घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में सवार बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। बच्चों को उनके घर भेज दिया गया। घटना से सड़क के दोनों ओर यातायात बाधित हो गया, जिसे पुलिस ने जेसीबी की मदद से बसों को हटाकर चालू करवाया।
थाना प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया, “घटना में किसी को चोट नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है, और तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।”
बड़ा हादसा टला
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर काफी जोरदार थी, लेकिन कोई गंभीर चोट न आने से राहत की बात है। बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुलिस और स्थानीय निवासियों ने अहम भूमिका निभाई।