Friday, March 14, 2025
Google search engine
Homeलोकलशैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में नवाचार पर चर्चा, शिक्षकों को किया गया सम्मानित

शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में नवाचार पर चर्चा, शिक्षकों को किया गया सम्मानित

संचार क्रांति, सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में जिले के चयनित शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा की प्रगति और नवाचार पर चर्चा की।

शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार पर जोर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने कहा कि जनपद को निपुण बनाने के लिए शिक्षकों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य शिक्षकों को दंडित करना नहीं, बल्कि विद्यालयों में शैक्षिक स्तर को और बेहतर बनाना है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को डॉक्टर, वैज्ञानिक और प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों के भौतिक संसाधनों में सुधार किया जा रहा है और जल्द ही जिले को आकांक्षी जिलों की श्रेणी से बाहर निकाला जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी (CDO) जयेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक बच्चों को जिज्ञासु बनाएँ, जिससे उनकी प्रतिभा स्वतः निखर सके। उन्होंने सभी शिक्षकों से नवाचारी शिक्षकों से प्रेरणा लेने की अपील की। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने भी शासन की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रतिबद्धता जताई।

नवाचार की शानदार प्रस्तुति

संगोष्ठी के दौरान विभिन्न विकास खंडों से आए शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में किए गए नवाचारों को प्रस्तुत किया। इन शिक्षकों में जावेद आलम, वंदना त्रिपाठी, अमित यादव, अभिषेक कुमार, विष्णु त्रिपाठी, महेश कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव, राशिदा खातून, सुधाकर वर्मा, संजय कुमार गुप्ता, बसंतु, रिजवान अहमद, दीपशिखा और मधुरानी शामिल रहे।

शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

सिद्धार्थनगर महोत्सव के उद्घाटन के दौरान सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने वाले 60 शिक्षकों को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें पशुपति नाथ दूबे, उत्कर्ष श्रीवास्तव, आलोक आनंद, अरुण त्रिपाठी, संचिता मजूमदार, दिव्यांशु सिंह, स्वास्तिका मिश्रा और सूरज मिश्रा प्रमुख रहे।

इसके अलावा, एसआरजी अपूर्व श्रीवास्तव और अंशुमान सिंह को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ:

• बेसिक शिक्षा की प्रगति और नवाचारों पर शिक्षकों की प्रस्तुति

• विद्यालयों में भौतिक संसाधनों के सुधार को लेकर जिलाधिकारी का आश्वासन

• 60 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

• नवाचारी शिक्षकों से प्रेरणा लेने की अपील

कार्यक्रम का संचालन नितेश पांडेय ने किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक सुरेंद्र श्रीवास्तव, करुणपति, आशीष, डीपी, अमित शुक्ला, रितेश श्रीवास्तव, एमआईएस प्रभारी अमित पांडेय सहित शिक्षक संगठनों के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!