संचार क्रांति – बांसी। त्योहार रक्षाबन्धन के पूर्व संध्या पर प्राथमिक विद्यालय परसिया द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय असनहरा के बच्चों द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना शिवनगर डिड़ई मनोज कुमार श्रीवास्तव व थाना स्टाफ के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को राखी बाँधकर रक्षाबन्धन का त्योहार मनाया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव थाना शिवनगर डिड़ई द्वारा बच्चों को उपहार स्वरूप चॉकलेट, कॉपी, ज्यामेट्री, पेन सहित अन्य सामान प्रदान किया गया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी मिठवल श्री धर्मेन्द्र पाल, नोडल अधिकारी श्री अंकितेश कुमार, सहायक अध्यापिका श्रीमती जूही सिंह, सहायक अध्यापिका श्रीमती गुन्जा सिंह, सहायक अध्यापिका विनीता चौधरी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।