संचार क्रांति – सोहास बाजार सिद्धार्थनगर।सदर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गनेरा के देऊरा जंगल से भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा की अगुवाई सबलू गौतम, प्रमोद गौतम, भोला गौतम, माधव गौतम ने किया। शोभायात्रा गनेरा, बर्रोंहिया, महादेवा बुज़ुर्ग के महदेवा बाजार,भैसहवा, देउरा जंगल, गनेरा, सोहास, ऊँचाहरिया से वापस मोहाना चौराहों से होते हुए डफालीपुर तक निकली गई।वापस आकर देऊरा जंगल में सम्पन्न हुआ। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। यात्रा में ग्राम पंचायत गनेरा प्रधान पद के प्रत्याशी प्रभुनाथ यादव ने कहा कि बाबा साहब का कहना था कि शिक्षित बनो संघर्ष करो।जिससे सभी को न्याय मिल रहा है। बाबा साहब ने सभी जन मानस को शिक्षा पर विशेष जोर देने की बात कही। उक्त यात्रा में श्यामाचरण, अर्जुन बौद्ध, रंजीत, राम अचल गौतम, अभिषेक डिवाइन, मनोज, योगेंद्र भारती, बबलू राम, बेलास, उपेंद्र यादव, निशांत पांडेय, भूखल यादव, जगराम गौतम, सुधीर पांडेय, सबलू, रवीश, परमेश्वर, दीपचंद, रवि जाटव, जितेंद्र सहित तमाम लोग शामिल रहे।