संचार क्रांति शोहरतगढ़: शोहरतगढ़ तहसील सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार यादव ने गांव के नागरिकों के बीच ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी वितरण किया। और शोहरतगढ़ तहसील सभागार में बैठकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संबोधन को भी सुनकर व वर्चुअल कार्यक्रम का लोगों ने लाभ उठाया। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को सुविधा प्रदान कर रही है। बिना भेदभाव के सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराते हुये देश को विकास की ओर ले जाने के लिए सरकार कटिबंध है। और विधायक ने यह भी कहा कि उपलब्ध कराई गयी घरौनी में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो उसे जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर सही कराने का प्रयास किया जाएगा। शोहरतगढ़ तहसील सभागार में विधायक विनय वर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार यादव, एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह व तहसीलदार अजय कुमार ने औपचारिक रुप से ग्राम पंचायत खरगवार व चरिगवा के 100 नागरिकों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी उपलब्ध कराया विधायक ने कहा कि विधानसभा शोहरतगढ़ अंतर्गत तहसील शोहरतगढ़ के आबादी वाले सभी ग्रामों में ड्रोन सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है। सर्वेक्षण के बाद ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी वितरण शुरु हुआ है। एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह ने कहा कि सर्वेक्षण उपरांत शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के 214 गांव का अभिलेख तैयार हो चुका है जिसका वितरण खंड विकास अधिकारी व हल्का लेखपाल द्वारा भी शुरू कर दिया गया है। इस दौरान विधायक विनय वर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार यादव,एसडीएम राहुल सिंह, तहसीलदार अजय कुमार,नायब तहसीलदार महबूब अंसारी, खंड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह, लेखपाल आशीष संगम, मुस्ताक अहमद,अनिरुद्ध चौधरी व रामजतन आदि लोग मौजूद रहे।