संचार क्रांति – सिद्धार्थ नगर गोल्हौरा: बीती रात गोल्हौरा चौराहे पर स्थित एक होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया, घटना बीती रात करीब को 1 बजे की है जहां तिघराघाट निवासी राधेश्याम अपनी चाय व मिष्ठान की दुकान गोल्हौरा चौराहे पर थाने के सामने चलाते हैं,प्रतिदिन की भांति वह रविवार को भी देर शाम अपनी दुकान बंद करके घर चले गए तथा उनका लड़का विकास व उसके साथ दुकान पर काम करने वाला लड़का रात में दुकान के बाहर टिनशेड के नीचे सो गए , देर रात बीतने के दोनों को कुछ जलने की बू आई जब दोनों ने दुकान का शटर उठाना चाहा तो पता चला कि शटर पर करंट उतर रहा है किसी तरह दोनों ने मिलकर शटर उठाया तो देखा कि अंदर भीषण आग लगी थी आग इतनी तेज थी कि जिसमें तीन दो फ्रिज एक काउंटर डीप फ्रीजर, इनवर्टर, कंप्यूटर काटा,और करीब तीन लाख का बना मिठाई सब जल चुका था ,उन्होंने ने तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को फोन किया व खुद भी आग बुझाने में लग गए लेकिन आग इतनी तेज हो चुकी थीं कि वह बगल के दूसरी किराना की दुकान में पहुंच चुकी थी सूचना पाकर स्थानीय चौराहे के अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए और आग बुझाने में लग गए कुछ देर में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई, व आग बुझाने में लग गई फायर ब्रिगेड की टीम व ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
लेकिन तब तक दुकान का लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया था
दुकानदार राधेश्याम ने बताया कि लगभग पांच लाख रुपए का सामान व दो लाख नगदी जला है तथा किराने के दुकानदार अरुण कुमार ने बताया कि लगभग एक लाख रुपए का सामान आग लगने से नुकसान हुआ है।


