संचार क्रांति–सिद्धार्थनगर;जनपद के बांसी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत चेतिया चौकी स्थित मालीजोत चौराहे से रेहरा जाने वाली मुख्य सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है। सड़क पर पहले से ही गहरे गड्ढे बने हुए हैं, और अब हल्की सी बारिश में भी ये गड्ढे तालाब जैसे भर जाते हैं, जिससे पूरा मार्ग जलमग्न हो जाता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों लोग, वाहन और विद्यालय के छात्र-छात्राएं आते-जाते हैं। बारिश के मौसम में यह रास्ता बेहद खतरनाक हो जाता है – छात्र अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं और चोटिल होने का भी डर बना रहता है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण और जलभराव से निजात दिलाने की मांग की है, ताकि आम लोगों को सुरक्षित और सुविधा जनक आवागमन मिल सके।