सिद्धार्थनगर। सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर मंगलवार को अंबेडकर सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जयेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में इंटरनेट हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसके दुरुपयोग से साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने साइबर क्राइम से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील की और सुझाव दिए कि अनजान कॉल या संदेशों का उत्तर न दें, बिना पुष्टि के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और केवल अधिकृत वेबसाइटों का ही उपयोग करें।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी बैंक ऑफर, क्रेडिट कार्ड योजनाओं, बीमा योजनाओं आदि के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं। किसी भी बैंक से संबंधित गोपनीय जानकारी जैसे ओटीपी, सीवीवी, आधार नंबर या पैन कार्ड विवरण साझा न करें और किसी भी संदेहजनक संदेश या कॉल की सूचना तुरंत अपने बैंक को दें।
कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने पीपीटी और वीडियो क्लिप के माध्यम से साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। साथ ही बताया कि किसी भी साइबर फ्रॉड की स्थिति में 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सहायता ली जा सकती है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बीएस यादव, एआईजी स्टांप राजेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।