संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर;जनपद सिद्धार्थनगर में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने विकासखंड नौगढ़ के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उपकेंद्र हनुमानगढ़िया में आयोजित बीएचएनडी (ब्लॉक हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे) का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एएनएम से गर्भवती महिलाओं की जांचों और ड्यू लिस्ट के बारे में जानकारी ली गई। ड्यू लिस्ट अपडेट नहीं होने व एचआरपी रजिस्टर अधूरा मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और सीएचओ जयललिता एवं एएनएम सरिता गुप्ता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सैम-मैम (कुपोषित) बच्चों के रजिस्टर देखे और पोषाहार वितरण की जानकारी प्राप्त की। साथ ही निर्देश दिया कि बीएचएनडी दिवस पर गोदभराई, अन्नप्राशन, तथा पोषाहार का वितरण सुनिश्चित किया जाए।
इसके अतिरिक्त, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे टीकाकरण से एक दिन पूर्व घर-घर जाकर सूचना दें, ताकि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला जांच व टीकाकरण से वंचित न रह जाए।