संचार क्रांति सिद्धार्थनगर: महोत्सव को लेकर चल रही तैयारी में अडिशन के अन्तिम दिन शनिवार को माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों नें जमकर जलवा बिखेरा। अभी तक 30 से ज्यादा विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया है। आपको बता दें की इस बार सिद्धार्थनगर महोत्सव 29 जनवरी से 2 फरवरी तक अयोजित किया जा रहा है। 29 जनवरी से शुरू हो रहे पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव में माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर छात्र एवं छात्राओं का अडिशन और रिहर्सल रघुवर प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज में शुक्रवार एवं शनिवार को आयोजित किया गया अन्तिम दिन ठाकूर वेणी माधव सिंह, सेमफोर्ड पकड़ी, गंगा इण्टर नेशनल, सरला इण्टर नेशनल, चिल्डेªन एजुकेशन गाड्रेन, सिद्धार्थनगर डांस क्लासेस, संस्कार भारती, सिंहेस्वरी इण्टर कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय, सेन्ट जेवियर्स आदि स्कूलों के बच्चों नें प्रतिभाग किया आपको बता दें की शुक्रवार को पहले दिन स्टेपअप डांस, सिद्धार्थ मडर्न पब्लिक स्कूल, सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन इंटर कलेज, राजमणि सिंह पब्लिक स्कूल, सिंहेश्वरी इंटर कलेज, जय किसान इंटर कलेज, राजकीय इंटर कलेज बांसी, नवींन हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, कैलाशपति पब्लिक स्कूल, डीएवी एजुकेशनल, गुडलक पब्लिक स्कूल, रघुवर प्रसाद जायसवाल विद्या मंदिर, सरला इंटरनेशनल एकेडमी, जनता विद्या मंदिर इंटर कलेज, विद्या अकैडमी एवं आइडियल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं शामिल हुऐ थे।
अब छात्र/छात्राओं का चयन आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा की जायेगी जिसकी सूचना जल्द की प्रतिभाग करनें वाले को विद्यालयों को दे दी जायेगी। आयोजन समिति के सदस्य पूर्णेश्वर मिश्रा, राजेश शर्मा, ज्योत्सना सिंह, अर्चना सिंह, सविता वर्मा, नितेश पाण्डेय, समरबहादुर पाल, अनिल कुमार, उमाशंकर, इन्द्र कुमार पाण्डेय, बृजेश रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहे