संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर, पुलिस की संवेदनशील और सराहनीय पहल का उदाहरण उस समय सामने आया जब थाना मिश्रौलिया क्षेत्र के ग्राम नागचौरी की एक घायल माँ-बेटी का हाल जानने स्वयं अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद और ASP/क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत सौरयान बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुँचे।
दोनों अधिकारियों ने न सिर्फ पीड़ित परिवार का हालचाल लिया बल्कि रक्तदान कर उनकी मदद भी की।
स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों के इस कदम को मानवता की मिसाल बताते हुए उनकी सराहना की। इस घटना ने यह संदेश दिया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था की रखवाली ही नहीं, बल्कि समाज के लिए संवेदनशील सहयोगी भी है।