Thursday, March 13, 2025
Google search engine
Homeलोकलस्रोत पर आयकर की कटौती व संग्रहण हेतु आयोजित हुआ सेमिनार

स्रोत पर आयकर की कटौती व संग्रहण हेतु आयोजित हुआ सेमिनार

संचार क्रांति: सिद्धार्थनगर- विकास भवन के अम्बेडकर सभागार में शुक्रवार को वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार मौर्य की अध्यक्षता में आयकर अधिकारी टीडीएस फैजाबाद श्रीमती ममता केसवानी द्वारा जनपद के आहरण एवं वितरण अधिकारियों के साथ स्रोत पर आयकर की कटौती व संग्रहण के विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में स्रोत पर आयकर कटौती तथा कर कटौती के बाद उसका उचित समय में आयकर विभाग केंद्र सरकार के खाते में जमा करने, त्रैमासिक ई-फाइलिंग सही समय पर करने तथा अनुचित रिफंड लेने पर होने वाली कार्यवाहियों के बारे में बताया गया। सेमिनार में आयकर निरीक्षक सचिन पटेल तथा कार्यालय अधीक्षक धर्मेन्द्र मिश्रा ने आहरण एवं वितरण अधिकारियों के टीडीएस कटौती हेतु जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई तथा उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों व समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया।
बैठक में एसडीएम न्यायिक श्रीमती प्रियंका चौधरी, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा नीलोत्तम चौबे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, एआरटीओ, मत्स्य अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा अन्य विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!