जोगिया, सिद्धार्थनगर:
जोगिया विकास खंड के करौंदा मसीना में स्वर्गीय सर्वजीत सिंह की स्मृति में भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पंजाब, जम्मू, चंडीगढ़, उत्तराखंड, और नेपाल के पहलवानों ने भाग लिया। दंगल के आयोजनकर्ता प्रधान प्रभु दयाल यादव और संरक्षक पूर्व ब्लॉक प्रमुख कौशलेंद्र त्रिपाठी थे।
इस पारंपरिक खेल को देखने के लिए क्षेत्र के दूर-दराज के इलाकों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। आयोजन स्थल पर प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की थी। इंस्पेक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने पहलवानों का परिचय करवाते हुए आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।
पहले दिन के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। शाकिर नूर (मेरठ) और विक्की (पंजाब) के बीच हुए मुकाबले में शाकिर नूर ने जीत दर्ज की। वहीं, मोहम्मद परवेज (उत्तराखंड) और लक्की थापा (नेपाल) के बीच हुए मुकाबले में लक्की विजयी रहे। मुन्ना टाइगर (पंजाब) और सोनू (चंडीगढ़) के बीच मुकाबले में सोनू ने बाजी मारी। रिजवान (जम्मू) और हरिकृष्ण (संत कबीर नगर) के बीच मुकाबला संघर्षपूर्ण रहा, जिसे निर्णायक मंडल ने बराबरी पर समाप्त किया। सूरज (उसका बाजार) और सोनू के बीच हुए मुकाबले में सोनू विजयी रहे।
दंगल के दूसरे दिन कई बड़े और दिलचस्प मुकाबलों का आयोजन होगा, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। आयोजकों ने इस ऐतिहासिक दंगल को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए हैं।