Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेश समाचारताला तोड़कर साइकिल लेकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने दबोचा, किया...

ताला तोड़कर साइकिल लेकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

सिद्धार्थनगर संचार क्रांति (संवाददाता – गोल्हौरा )। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगदवा खखरी स्थित बाजार से साइकिल लेकर भागते हुए एक युवक को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया मामला शुक्रवार के देर शाम की है जहां बरगदवा स्थित लगे बाजार गांव के ही प्रियांशु पुत्र शत्रुधन (14 ) भी अपनी साईकिल लेकर बाजार करने बाजार गया था। साइकिल में ताला लगाकर प्रियांशु बाजार करने चला गया बाजार से सामान खरीदकर जब वह लौट रहा था तो उसने देखा एक व्यक्त उसके साइकिल का ताला तोड़कर साइकिल लेकर भाग रहा था उसने तुरंत बाजार में शोर मचाया तब तक भीड़ इकट्ठी हो गई और उक्त आरोपी व्यक्ति का पीछा करने लगी खाखरा गांव के पास जाकर लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ा , उस दौरान वह व्यक्ति लोगो से झगड़ने लगा जिससे गांव वालों और आरोपी युवक से हाथापाई भी हो गई उसी दौरान गांव के प्रधान अशोक कुमार भी वहां पहुंच गए और आरोपी युवक को भीड़ से छुड़ाकर स्थानीय पुलिस को सौंपपकड़े गए व्यक्ति का नाम सुखारी उर्फ सुबराती (35) पुत्र मालगोदे उर्फ अब्दुल रहमान ग्राम मोहम्मद नगर टेउवा ग्रांट थाना मिश्रौलिया है। दिया उक्त मामले में गोल्हौरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पूर्व में भी जिले के कठेला, ढ़ेबरुआ ,इटवा, त्रिलोकपुर गोल्हौरा सहित कई थाने मुकदमा पंजीकृत है , और इस मामले में भी आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस के धारा 317(2)303(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को पंजीकृत कर लिया गया है , और विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!