लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक माध्यमिक महेंद्र देव से मिलकर ज्ञापन सौंपा और विन्दुवार वार्ता की। प्रदेश अध्यक्ष ने मांग किया कि जो शिक्षक, कर्मचारी एनपीएस से पुरानी पेंशन योजना में शामिल किए गए हैं उनके जीपीएफ का खाता खोलकर 31 मार्च 2025 तक उनके एनपीएस की कटी हुई राशि को जीपीएफ में जमा की जाय।
वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनपीएस राज्यांश अद्यतन खाते में जमा कराने व पिछले बकाए की राशि को उपलब्ध कराने के लिए बजट निर्गत कराया जाय और प्रान एकाउन्ट को अपडेट कराया जाय। जब तक उत्तर प्रदेश शिक्षा आयोग सेवा नियमावली जारी नहीं करता तब तक इंटर मीडिएट एक्ट में सन्निहित धाराओं के अनुसार पदोन्नति एवं सेवा सुरक्षा के लिए जनपद व मंडल अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाय। बस्ती, संत कबीर नगर जनपद के 2018 के 3 माह के एनपीएस के बकाए की मांग की गई।
प्रदेश महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए सभी जिला विद्यालय निरीक्षक व उप नियंत्रक को निर्देश दिया जाय। वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा सुरक्षा व मानदेय बैंक के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। सेवानिवृत शिक्षकों के पेंशन जीपीएफ का भुगतान समय से कराया जाय।
प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी कोषाध्यक्ष महेश शर्मा , उपाध्यक्ष रजनीश चौहान, स्वरज पाल दुहुन, प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी सहित अन्य लोग सम्मिलित रहे।