Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeजिलाधिकारी सिद्धार्थ नगरतेजगढ़ में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर शहीदों को नमन, स्वतंत्रता...

तेजगढ़ में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर शहीदों को नमन, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का हुआ सम्मान

संचार क्रांति – बांसी। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को बांसी के तेजगढ गाँव स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक स्थल पर आयोजित सम्मान समारोह में देश भक्ति/सांस्कृतिक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
    मुख्य अतिथि डीएम डा0 राजा गणपति आर0 ने कहा कि ग्राम तेजगढ़ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की बदौलत हमारे देश को आजादी मिली है, आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें उनके बलिदान को याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उन्ही वीर सपूतों की याद में आयोजित किया गया है। जिन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन के दौरान अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाली घटना को अंजाम दिया था। कार्यक्रम के आरंभ में डीएम डा0 राजा गणपति आर0 एवं जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। डीएम ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया । डीएम एवं जिला विकास अधिकारी द्वारा चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 द्वारिका प्रसाद यादव की समाधि पर पुष्पार्चन किया गया। ग्राम वासियों द्वारा “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा गया। इस अवसर पर बांसी क्षेत्र स्थित कम्पोजिट विद्यालय जनियाजोत के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति की गयी।, डीएम एवं जिला विकास अधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के ध्रुवचन्द, कन्हैया, हरिपाल, रमेश, नरसिंह,रामप्रसाद, हरीश एवं भगौती को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डीएम ने तेजगढ़ के ग्राम वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
आप सभी लोग भाग्यशाली हैं कि यह ग्राम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 द्वारिका प्रसाद यादव जी की जन्मस्थली है । डीएम ने छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारे जीवन में स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता अत्यन्त ही आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को आवश्यक और उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने गाँव तथा जनपद का नाम रोशन करने के लिए भी प्रेरित किया। जिला विकास अधिकारी ने भी उपस्थित बच्चों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुये उच्च पदों पर आसीन होकर देश की सेवा करने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में लोगों द्वारा वीर सपूतों की याद में सामूहिक राष्ट्र गान किया गया। कार्यक्रम का संचालक धनंजय मिश्रा द्वारा किया गया।
इस दौरान खंड बीडीओ बांसी कृतिका अवस्थी, सहायक विकास अधिकारी अजय राय, प्रोफेसर केपी त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि राम लोटन व अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!