संचार क्रांति सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ. राजा गणपति आर और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन ने शनिवार को थाना ढेबरुआ पर आयोजित थाना समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना।
इस दौरान फरियादियों द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही, जो प्रार्थना-पत्र उच्च अधिकारी स्तर पर निस्तारित होने चाहिए, उन्हें सही रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारियों को भेजा जाए, जिससे समय पर उचित निस्तारण हो सके।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ और थाना ढेबरुआ के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।