Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeआपातकाल घटनाकुशीनगर में दर्दनाक हादसा: कानूनगो, शिक्षक, VDO समेत 4 दोस्तों की मौत;...

कुशीनगर में दर्दनाक हादसा: कानूनगो, शिक्षक, VDO समेत 4 दोस्तों की मौत; अर्टिगा की ट्रैक्टर से भीषण टक्कर में कार की छत उड़ी




संचार क्रांति – उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में कानूनगो, शिक्षक और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) समेत उनके चार दोस्त शामिल हैं। यह सभी एक अर्टिगा कार में सवार होकर कहीं से लौट रहे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार कार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार टकरा गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अर्टिगा की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर से भिड़ंत होते ही कार की छत पूरी तरह उखड़ गई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। कार में सवार कुल छह लोग थे। एयरबैग खुल जाने से दो लोग किसी तरह बच गए और घायल अवस्था में बाहर निकल आए, जबकि चार अन्य दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी लोग कुशीनगर जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे और आपस में अच्छे दोस्त थे। यह सभी एक समारोह से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने दुर्घटनास्थल से क्षतिग्रस्त कार और ट्रैक्टर को हटवा कर यातायात सुचारू कराया।

गांव और क्षेत्र में इस हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर ओवरस्पीड वाहन दुर्घटनाएं करते हैं, लेकिन कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। पुलिस ने हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही माना है और आगे की जांच की बात कही है।

प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं, इस दर्दनाक हादसे ने इलाके के लोगों को झकझोर दिया है और सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!