संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर।बढ़नी-ढेबरुआ के बीच स्थित नहर में मंगलवार को दो नाबालिग बच्चे नहाते समय डूब गए।
तीनों दोस्त झकैहिया गांव से ऑटो रिक्शा से मौज-मस्ती के मूड में निकले थे।
नहर में नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गए, जबकि एक बच्चा किनारे रुक गया और बाद में घर लौट आया।
रात से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन अभी तक गायब बच्चों का पता नहीं चल सका है।
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे गांव में शोक व कोहराम का माहौल है।
पुलिस टीम, स्थानीय गोताखोर व ग्रामीण बच्चों की तलाश में जुटे हुए हैं।
मौके पर भीड़ उमड़ी हुई है और प्रशासन राहत कार्य में तेजी ला रहा है।