संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पास एक अनियंत्रित कार पुलिया से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में सुल्तानपुर एसडीएम संतोष कुमार ओझा का परिवार घायल हो गया, जो एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहा था।
हादसे में तीन लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, बांसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।