Friday, March 14, 2025
Google search engine
Homeअध्यात्मयूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से, उत्तर पुस्तिकाएं की गईं वितरित

यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से, उत्तर पुस्तिकाएं की गईं वितरित



अहम बिंदुओं को लेकर डीआईओएस ने की मंथन

जिले में इस वर्ष 119 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होनी हैं। जिले में इस साल 119 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। जनपद स्तर पर भी सघन मानीटरिंग शुरू हो चुकी है। परीक्षा केंद्रों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ से शुरू हो गई है। पहले दिन नौगढ़ तहसील के परीक्षा केंद्रों के लिए उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की गईं। उत्तर पुस्तिकाएं 15 फरवरी तक वितरित होगी। डीआईओएस प्रकाश सिंह ने वितरण स्थल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कड़ी निगरानी के साथ ही पूरी सजकता के साथ वितरित करने का निर्देश दिया।
मंगलवार से जीआईसी नौगढ़ से उत्तर पुस्तिका वितरण की शुरुआत की गई। स्कूलों को तहसीलवार उत्तर पु्स्तिकाएं दी जाएंगी। पहले दिन सदर तहसील के अधिकांश कॉलेजों को कॉपियां दी गईं। 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही हैं। जीआईसी के प्रिंसिपल दयाशंकर यादव ने बताया कि 10वीं और 12वीं की लगभग पांच लाख कॉपियों का वितरण होना है। कॉपियां स्कूलों के प्रिंसिपल, केंद्र व्यवस्थापक या उनके द्वारा नामित लिपिक(क्लर्क) को ही दी जाएंगी। स्कूल के मैनेजर, प्रबंध तंत्र के सदस्य या किसी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कॉपियां नहीं दी जाएंगी। कॉपियों पर बार कोड दिए गए हैं। क्रमांक लिखे गए हैं। इसलिए पूरा रिकॉर्ड मेंटेन रहेगा। गिनती करके ही कॉपियां दी जाएंगी। कॉपियां सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक ली जा सकती हैं। बाद में कमी होने पर कॉपियां नहीं दी जाएंगी। वितरण के सघन निगरानी की जिम्मेदारी जीआईसी नौगढ़ के वरिष्ठ शिक्षक राम नवल सिंह को दी गई है।
…..
अहम बिंदुओं को लेकर डीआईओएस ने की मंथन
………..
बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले सकुशल, निष्पक्ष और नकल विहीन करने को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने मंगलवार को कार्यालय में राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक समेत कक्ष निरीक्षकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट कीह तैनाती समेत अन्य कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की और अंतिम रूप देने के लिए संबंधित को कड़े निर्देश दिए। बैठक में राजकीय इंटर कॉलेज इंद्रीग्रांट के प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह, नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव, परसा जमाल के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार, पचमोहनी के प्रधानाचार्य करूणाकांत, दुल्हा सुमाली के प्रधानाचार्य अजय श्रीवास्तव, लिपिक अबरारी अहमद, मंसब आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!