Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
HomeUPSC TOPPERयूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 (CSE 2024)...

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 (CSE 2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया है.

संचार क्रांति – संतकबीर नगर। इस बार परीक्षा में 1009 उम्मीदवार सेलेक्ट हुए हैं. एक-एक कर सबकी कहानियां सामने आने लगी हैं. उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के रहने वाले इकबाल अहमद (Iqabal Ahmad) ने UPSC 2024 परीक्षा में सफलता पाई है. उन्हें 998वीं रैंक मिली है. इकबाल अहमद के पिता मकबूल अहमद साइकिल पंक्चर की दुकान चलाते थे.
मकबूल अहमद की पंक्चर की दुकान नंदौर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के पास थी. पिछले दो सालों से स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से उनकी दुकान बंद है. मंगलवार, 22 अप्रैल को घोषित नतीजों में इकबाल अहमद का नाम आया, तो पूरे घर में खुशी मनाई गई. मुश्किल हालात के बीच अपने सपनों को पूरा करने के लिए इकबाल ने कठिन मेहनत की है.

इकबाल अहमद के परिवार की बात करें तो वे तीन भाई और दो बहनें हैं. उनके एक भाई पेंटर का काम करते हैं. इकबाल ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन मेंहदावल से पूरी की. फिर उच्च शिक्षा के लिए गोरखपुर चले गए. मौजूदा समय में इकबाल बस्ती जिले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर तैनात हैं. उनका सपना UPSC में सफल होना था, जो उन्होंने कर दिखाया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!