संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर,बांसी। क्षेत्र के ग्राम पंचायत उस्का के टोला विशुनपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर से बुधवार को कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुआ। इस जत्था में शामिल लोग आरक्षित बस से सुल्तानपुर पहुंचकर जल भरने के बाद देवघर (बाबाधाम) पहुंचकर चढ़ाएंगे व शिवलिंग का दर्शन करेंगे। वापसी में वासुकीनाथ, वाराणसी व अयोध्या धाम में दर्शन करके घर पहुंचेंगे। गत वर्षों के ही भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों ने कांवरियों को गाजे बाजे के साथ तीर्थयात्रा के लिए रवाना किया। कांवरियों में ओमप्रकाश, बंटी, रामकुमार, रामजी शुक्ल, राजकुमार यादव, मालिक चौहान, ध्रुवचन्द त्रिपाठी, संजय, विवेक, जितेन्द्र यादव, अर्जुन, लालू गुप्ता, अवधेश, श्रवण कुमार, रक्षाराम गुप्ता, चीन तिवारी, अखिलेश, शिवकुमार, हरीराम प्रजापति, मालिक चौहान, जुगानी प्रजापति, राम तीरथ मिश्र आदि समेत कई लोग शामिल हैं।
चित्र परिचय- बाबाधाम रवाना होता कांवरियों का जत्था।