संचार क्रांति – उत्तरकाशी, उत्तराखंड। मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की घटना ने भीषण तबाही मचा दी। घटना के बाद गांव में अचानक भयंकर बाढ़ आ गई, जिससे भारी जन-धन की क्षति हुई है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार,
4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
करीब 40 लोगों के मलबे में दबे या बह जाने की आशंका जताई जा रही है।
कई मकान और ढांचे बाढ़ की चपेट में आकर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं।
आपदा राहत टीम, SDRF, स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को त्वरित राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।