Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeरक्षाबंधन त्यौहारविद्यालय में छात्रा छात्राओं ने मनाई राखी

विद्यालय में छात्रा छात्राओं ने मनाई राखी


संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत डी.सी. मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल गोल्हौरा में शुक्रवार को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। साथ ही उनमें सद्भाव व सबके प्रति आदर सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करना था।
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव  ने बताया कि रक्षा बंधन भाई बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है यह पर्व हमें एकता की डोरी में बांध कर रखता है इस पर्व का महत्व है कि प्रत्येक भाई बहनों के  बीच में आपसी प्रेम बना रहे इस त्यौहार पर बहने भाई की कलाई में राखी बांधती है व उनके खुशहाल व दीर्घायु जीवन की कामना करती है इसके उपहार में भाई अपनी बहन की आजीवन रक्षा करने का वचन देता है, हम सभी को चाहिए कि समाज में प्रत्येक नारी का आदर सम्मान करें व उनकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हो

विद्यालय परिसर में पूरे दिन उत्सव जैसा माहौल रहा। बच्चों ने भाई-बहन के इस विशेष पर्व को उल्लास और सौहार्द्र के साथ मनाया। इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ये उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!