Friday, March 14, 2025
Google search engine
Homeलोकलविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति समेत पांच के खिलाफ दहेज...

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या का केस


संचार क्रांति : सिद्धार्थनगर जनपद के पथरा बाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रमवापुर में बीते 19/20 जनवरी की रात्रि एक लगभग 25 वर्षीया विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने उसके पति समेत पांच ससुरालियों पर गला दबाकर जान से मार देने का आरोप लगाया है। और सभी के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। घटना की सूचना पहुंची मुकामी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। और मृतका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।

त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर तिवारी निवासिनी विद्यावती देवी पत्नी सुमिरन अग्रहरि की पुत्री मन्ना अग्रहरि (25) की शादी वर्ष 2021 के 22 मई को पथरा बाजार थानाक्षेत्र के ग्राम रमवापुर निवासी संतोष कुमार अग्रहरि पुत्र राम तीरथ अग्रहरि के साथ हुई थी । मृतका की मां उक्त विद्यावती के अनुसार शादी में यथा शक्ति दान दहेज देकर पुत्री को विदा किया गया था। बावजूद इसके पुत्री के पति संतोष अग्रहरि, ससुर राम तीरथ अग्रहरि, सासु विमला देवी, देवर अजय व ननद प्रमिला द्वारा 4 लाख अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करते थे। जिसे उक्त लोगों ने रविवार की रात्रि में गला दबाकर जान से मार दिए। जो भी हो मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 05/2025 धारा 80( 2), 85 बी एन एस 2023 व 3/4 डी पी एक्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। समाचार भेजे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे। उक्त बावत पुलिस क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज ने कहा कि मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर गला दबाकर मार देने का आरोप लगाया है। जिसपर पुलिस केस दर्जकर आवश्यक व वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!