संचार क्रांति, सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थाना व इटवा तहसील क्षेत्र के सुहेलवा गांव के पूरब गेहूं की फसल की कटाई कर रही कंबाइन मशीन से बुधवार को फसल में आग लग गई। तेज हवा से आग ने भयावह रूप धारण कर ग्राम भटंगवा के सीवान से होते हुए ग्राम खड़रिया बुजुर्ग के सीवान तक पहुंच गई। फुलवापुर के भी सिवान तक आग फैल गई। आग से सैकड़ों किसानों का सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सायं लगभग 4 बजे दूसरी अगलगी की घटना क्षेत्र के ही करही खास गांव के दक्षिण लग गई, जिसमें लगभग 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इस अगलगी के कारण का पता नही चल सका है। ग्रामीणों व गोल्हौरा थाना पुलिस के प्रयास से यहां आग पर काबू पाया गया।
उक्त घटना में 200 से अधिक किसानों का लगभग 500 बीघे से अधिक गेंहू की फसल जलकर राख होने का अनुमान है। राजस्व टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचकर सैकड़ों ग्रामीण की मदद से आग पर काबू पाया। मातहतों के साथ एसडीएम कुणाल व मय फोर्स थानाध्यक्ष बृजेश सिंह मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लगे रहे। ग्राम करही तथा मऊ नानकार के सीवान में भी शाम को अचानक आग लग गई। जिसमें लगभग 20 बीघा फसल जलने का अनुमान है।