संचार क्रांति: थाना कोतवाली बांसी अंतर्गत देवपुर गांव निवासी कालिंदी पत्नी स्वर्गीय कम्मल जो विधवा और विकलांग है, उसका कहना है कि उसका मकान गांव में गिर गया है। जब अपना मकान निर्माण कराने वह जाती है तो गांव के कुछ लोग उसे मारने पीटने की धमकी देते हैं और जान से मारने की बात कहते हैं। इस बात को लेकर उसने लगभग 10 दिन पूर्व एसडीएम बांसी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। उसके बाद थाना कोतवाली बांसी पर भी प्रार्थना पत्र दिया परंतु अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई, और उसका मकान निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिससे वह बुरी तरह आहत है ऐसे में वह पेट्रोल लेकर तहसील में आत्मदाह करने आई परंतु उसे लोगों ने बचा लिया। उसका कहना है कि अगर उसके मकान का निर्माण नहीं हुआ और विरोधी लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह कर लेगी।,
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बांसी राम कृपाल शुक्ला का कहना है कि महिला फर्जी दबाव बनाकर काम करवाना चाहती है, पूर्व में महिला तहरीर दी थी मौके पर पुलिस और तहसीलदार दोनों गए हुए थे और पता चला की जमीन राजस्व का है और विवादित है, तहसीलदार द्वारा निर्देशित किया गया है कि पूर्व में जहां उसका मकान था उस स्थान पर यदि मकान बनवाना चाहती है तो बना ले, लेकिन विवादित वाले जमीन की जब तक पैमाइश नहीं होगा तब तक निर्माण कार्य नहीं हो पाएगा, पैमाईश की प्रक्रिया कल तक पूरी हो जाएगी