संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन लाइब्रेरी में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक कमरे से दुर्गंध आने पर वहां खुदाई की गई और 25 वर्षीय महिला का शव जमीन में दफनाया हुआ मिला।
जानकारी के अनुसार, बिहार की रहने वाली यह महिला अपने पति के साथ मजदूर के रूप में इसी लाइब्रेरी के निर्माण कार्य में लगी हुई थी। दुर्गंध महसूस होने पर ठेकेदार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने खुदाई कर शव बरामद किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला के पति ने उसकी हत्या कर शव को उसी कमरे में जमीन में दफना दिया और इसके बाद वह फरार हो गया।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।