संचार क्रांति – बांसी। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने बांसी कस्बे में बने 50 शैय्या उच्चीकृत अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता को पंद्रह दिन में निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वार्डों में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और सीएमएस उजैर अतहर को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल में पानी और शौचालय की सुविधा को शीघ्र उपलब्ध कराने की भी हिदायत दी।
गौरतलब है कि 50 बेड के उच्चीकृत अस्पताल में एक माह पूर्व ही सीएमएस और विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई थी, लेकिन भवन निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण ओटी, वार्ड और ओपीडी कक्ष में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। इससे मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं में दिक्कत हो रही है और चिकित्सकों को भी बैठने में परेशानी हो रही है।