वैदिक मंत्रोच्चार से पूजी गईं वाग्देवी
संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में वाणी, विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चार से वाग्देवी की आराधना करते हुए नन्हे मुन्ने छात्रों का विद्यारंभ संस्कार कर ज्ञान और विद्या की कामना की। यजमान की भूमिका में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव व बालिका परिसर की प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिमा सिंह जी द्वारा पुरोहित की भूमिका में विद्यालय के ही आचार्य सुनील त्रिपाठी व कृष्णनाथ पाण्डेय के साथ विधि विधान से पूजन कराया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बसंत प्रकृति और मानव के संयुक्त उमंग का महापर्व है। ऋतुराज वसंत के आगमन के साथ ही प्रकृति जीवंत और चैतन्यमय हो उठती है ।बसंत की मादक तरंग मनुष्य के रग-रग में आह्लाद और उल्लास की स्फूर्ति भर देती है। छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिति श्रीमती सीमा मिश्रा ने कहा आज का दिन माँ सरस्वती के पूजन का है, जो हमें ज्ञान, विद्या और बुद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। यह केवल एक पूजन नहीं, बल्कि शिक्षा, संस्कार और संस्कृति के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक है। शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि एक ऐसा प्रकाश है जो अंधकार को दूर कर समाज को प्रगति के मार्ग पर ले जाता है।
प्राइमरी वर्ग की श्रीमती संध्या मणि त्रिपाठी व अंशुमान त्रिपाठी द्वारा भी कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अंत में बालिका वर्ग की प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिमा सिंह जी द्वारा अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती कल्पना पांडेय, वरिष्ठ आचार्य निमिष शुक्ल, कार्यक्रम संचालक दिलीप श्रीवास्तव समेत समस्त आचार्य बंधुओं के साथ कार्यालय के बंधुओं, कर्मचारी बंधुओं , अभिभावक गण व भैया बहनों की उपस्थिति रही।