संचार क्रांति- सिद्धार्थ नगर: यह खबर गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की है, जिसमें सिद्धार्थ नगर की टीम ने देवरिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। यह मैच शोहरतगढ़ के विरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम में हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्याम जायसवाल और विशिष्ट अतिथि शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने किया।
मुख्य घटनाएं:
- देवरिया की पारी: पहले बल्लेबाजी करते हुए देवरिया की टीम 20 ओवर में 106 रनों पर सिमट गई। उनके लिए अयान चौधरी ने 31, आकाश ओझा ने 19 और अखिलेश यादव ने 19 रन बनाए।
- सिद्धार्थनगर की गेंदबाजी: वत्सल सिंह ने 4 विकेट, संदीप पासवान ने 2 विकेट, जबकि हर्ष और हर्षित ने भी 2-2 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
- सिद्धार्थनगर की पारी: लक्ष्य का पीछा करते हुए सिद्धार्थनगर ने प्रशांत श्रीवास्तव (38 रन), मानस (20 रन), और गोविंद व हर्ष (13-13 रन) की मदद से 16.3 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
- मैन ऑफ द मैच: सिद्धार्थनगर के वत्सल सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच में स्थानीय दर्शकों के साथ-साथ अंपायर, स्कोरर, और कॉमेंटेटर की अहम भूमिका रही। प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण भी किया गया, जिससे अधिक दर्शकों तक यह रोमांचक मुकाबला पहुंचा।
सिद्धार्थ नगर टीम की इस शानदार जीत से फाइनल मुकाबले को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।