सिद्धार्थनगर — जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, और तस्करी पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग ने रविवार, 5 जनवरी 2024 को व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व जिला आबकारी अधिकारी और तहसील आबकारी अधिकारी बांसी ने किया।
टीम ने सोनौली नानकार, अमरिया, बालानगर, ओदनवाताल, रतनपुर, और कनकटी जैसे गांवों में ताबड़तोड़ दबिश देकर बड़ी सफलता हासिल की। तलाशी के दौरान टीम ने 68 लीटर अवैध शराब बरामद की, जबकि 100 किलोग्राम महुआ लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत किया गया। अभियान का उद्देश्य अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, और तस्करी को पूरी तरह खत्म करना है। इस कार्यवाही में संयुक्त आबकारी आयुक्त, गोरखपुर जोन, उप आबकारी आयुक्त बस्ती प्रभार, और जिला अधिकारी के निर्देशों का पालन किया गया।
अभियोग पंजीकरण और कानूनी कार्रवाई
आबकारी निरीक्षक बांसी संजय पांडेय ने बताया कि बरामद शराब को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चार अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि अवैध शराब के कारोबारियों पर नजर रखने के लिए नियमित निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।
स्थानीय जनता में जागरूकता का संचार
इस अभियान के जरिए न केवल अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, बल्कि स्थानीय जनता को भी यह संदेश दिया गया कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
आगे की योजनाएं
आबकारी विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है।