संचार क्रांति– सिद्धार्थ नगर: जनपद के शोहरतगढ़ क्षेत्र के विधायक विनय वर्मा ने मंगलवार को विकास खण्ड मुख्यालय शोहरतगढ़ पर 255 आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया।एक दर्जन से अधिक गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर पौष्टिक आहार व दवा वितरण किया तथा कुछ बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को फलीभूत करने के लिए दिन-रात मेहनत करके महिलाओं को स्वस्थ लाभ पहुंचा रही है इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है और उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम में बिना भेदभाव के लाभ पहुंचा रही है।पहले सरकारी अस्पतालों पर जाने से रोगी हिचकते थे आज हर स्वास्थ केंद्रों पर रोगियों की भीड़ लगी रहती है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि बिना भेदभाव के पूरी ईमानदारी व निष्ठा से रोगियों का निःशुल्क उपचार करें। विभिन्न प्रकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन रामदास मौर्य ने किया। इस दौरान विधायक विनय वर्मा, बबिता वर्मा,खण्ड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह,शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डा अरविंद कुमार सिंह, सीडीपीओ निर्भय सिंह, रविन्द्र यादव, अरशद,राम मिलन त्रिपाठी,दीनानाथ पांडेय, हरीराम निषाद, रविन्द्र कुमार वर्मा,संजय कसौधन,
प्रदीप कमलापुरी, ब्लाक कोआडीनेटर
सीमा पाल, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मंजू भारती, मालती देवी, सीमा चौहान, हरीराम वर्मा,आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम त्रिपाठी, अनीता शर्मा,बिन्दू गुप्ता, कक्षलक्ष्मी शर्मा, रम्भा,नीलम, माधुरी मिश्रा,गुंजा,निशा, रीता चौधरी, मीना पाण्डेय,मीनू,रितू, वंदना, सुनीता, बिन्दुमती, सरिता, सरोज कश्यप, सहायिका पूनम त्रिपाठी , कमलावती, शान्ति,सुमित्रा,वरर्फी, कुसुमलता, गीता, आराधाना, आशा चौधरी ,पूजा सिह पूनम शुक्ला,गुडिया पाण्डेय,आदि लोग मौजूद रहें।

