संचार क्रांति: बांसी नगर पालिका कार्यालय में सोमवार को चमन आरा राईनी और अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार की उपस्थिति में माघ मेला साइकिल स्टैंड, शौचालय, फुटकर भूमि किराया और विद्युत आपूर्ति की नीलामी आयोजित की गई। इस बार की नीलामी में पिछले वर्ष के मुकाबले आय में काफी वृद्धि देखने को मिली।
साइकिल स्टैंड की नीलामी में सर्वाधिक बोली 7,82,000 रुपये मोनू मकरानी ने लगाई, जबकि पिछले वर्ष यह बोली 6,10,000 रुपये थी। शौचालय की नीलामी में 86,000 रुपये की बोली मोहम्मद अशरफ ने लगाई, जो पिछले वर्ष 25,000 रुपये थी। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिए सफ़िउर्रहमान ने 2,66,000 रुपये की बोली लगाई, जो पिछले वर्ष 1,90,000 रुपये थी। फुटकर भूमि किराया की नीलामी में दुर्गेश मूर्तिकार ने 3,00,000 रुपये की बोली लगाई, जबकि पिछले वर्ष यह बोली 85,000 रुपये थी।
नीलामी के बाद अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस बार सभी नीलामियों में आय में वृद्धि हुई है।