बढ़नी क्षेत्र के कुछ ग्राम पंचायतों में मनरेगा श्रमिकों की फर्जी हाजिरी लगाकर किया जा रहा था भ्रष्टाचार
संचार क्रांति – बढ़नी सिद्धार्थनगर। विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के कुछ ग्राम पंचायतों में जिम्मेदारों की मिली भगत से सैकड़ों मनरेगा श्रमिकों की फर्जी हाजिरी भरकर भ्रष्टाचार करने का मामला प्रकाश में आया था। जिसे खंड विकास अधिकारी अनिशि मणि पान्डे ने संज्ञान में लेते हुए जांच कराने की बात कही थी। जिसके संबंध में सभी ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवकों को दिशा निर्देश जारी किया गया है।
मनरेगा कार्यालय कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी-सिद्धार्थनगर। पत्रांक 510/ लेखा स० मनरेगा / शिकायत / 2025-2026 / दिनाँक 18 जुलाई 2025 को 1- समस्तः- ग्राम पंचायत सचिव, 2-समस्तः- ग्राम रोजगार सेवक ,3-समस्तः तकनीकी सहायक को शोसल मीडिया बढ़नी द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है कि ग्राम पंचायत में ई-मस्टररोल जारी कर फर्जी श्रमिाके को खडा कर के हाजिरी ली जा रही है। परन्तु कार्य स्थल पर कोई श्रमिक नही है, फोटो से एम०एम०एस० पैप के माध्यम से फर्जी तरीके से श्रमिको की हाजरी ली जा रही है, व एम०एम०एस० मैप के द्वारा हाजिरी लेने का समय निर्धारित है ।उसके विपरीत आप लोगो के द्वारा हाजिरी ली जा रही है। जबकि आप लोग अवगत है कि वर्तमान समय में वर्षा होने एवं धान की रोपाई हो जाने के कारण कार्य स्थल पर कार्य कराया जाना सम्भव नही है। यदि आप लोगो के द्वारा ऐसा किया जा रहा है, तो मनरेगा अधिनियम के विरूद्ध है एवं वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में है।
तत्कम में आप लोगो को निर्देशत किया जाता है कि मनरेगा गाइड लाइन के अनुसार ही कार्य कराना सुनिश्चित करें, यदि किसी भी ग्राम पंचायत में उक्त के सम्बन्ध शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित ग्राम रोजागर सेवक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी, जिसकी सम्मपूर्ण जिम्मेदारी आप लोगो की होगी।